
loksabha chunav
जयपुर। इस तपती गर्मी में भारी संख्या में आशीर्वाद देने आए टोंक-सवाई माधोपुर की जनता-जनार्दन का पीएम मोदी ने हृदय से अभिवादन किया। लोकसभा चुनाव में भाजपा-एनडीए को देश में हर तरफ जनता-जनार्दन का अपार समर्थन मिल रहा है। उत्साह से भरे इसी माहौल में पीएम मोदी ने कहा कि आज दो राज्यों के अपने परिवारजनों के बीच रहूंगा। सुबह करीब 10:45 बजे राजस्थान के टोंक-सवाईमाधोपुरमेरा वादा है कि जन सेवा के लिए मोदी 24X7 समर्पित रहेगा।
