Site icon छत्तीसगढ़ बातचीत

तपती गर्मी में भारी संख्या में पहुंचे माधोपुर की जनता, जानिए पूरी खबर

तपती गर्मी में भारी संख्या में पहुंचे माधोपुर की जनता, जानिए पूरी खबर

loksabha chunav

जयपुर। इस तपती गर्मी में भारी संख्या में आशीर्वाद देने आए टोंक-सवाई माधोपुर की जनता-जनार्दन का पीएम मोदी ने हृदय से अभिवादन किया। लोकसभा चुनाव में भाजपा-एनडीए को देश में हर तरफ जनता-जनार्दन का अपार समर्थन मिल रहा है। उत्साह से भरे इसी माहौल में पीएम मोदी ने कहा कि आज दो राज्यों के अपने परिवारजनों के बीच रहूंगा। सुबह करीब 10:45 बजे राजस्थान के टोंक-सवाईमाधोपुरमेरा वादा है कि जन सेवा के लिए मोदी 24X7 समर्पित रहेगा।

Exit mobile version