
अपहरण कर लूट की घटना को अंजाम देने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार
रायपुर। थाना गंज में बीसीलाल साहू ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह बनरसी आरंग रायपुर में रहता है तथा मजदूरी का कार्य करता है। वह 2 जुलाई के रात्रि करीबन 01.00 बजे अपने पड़ोसी रूपेश साहू के ई-रिक्शा में रेल्वे स्टेशन गया था, रेल्वे स्टेशन के पास एक चाय ठेला में रूपेश साहू के साथ चाय पी रहा था, कि इसी दौरान तरूण पाल अपने साथी साहिल निवासी चूनाभटठी के साथ एक मोटर सायकल से आकर उसको चाकू दिखाकर उसका मोबाईल फोन छिनने का प्रयास करने लगे।
उसके द्वारा मना करने पर तरूण पाल एवं साहिल द्वारा उसको चाकू टिकाकर जबरन उसे अपने मोटर सायकल में बैठाकर रेलवे स्टेशन से राजातालाब पास ले गये जहां उनका तीसरा साथी राहुल पाल पहले से ही मौजूद था, उन लोगों ने उसके साथ डण्डा से मारपीट कर चोट पहुंचा कर उसका मोबाईल फोन लूट लिया तथा उस को मोटर सायकल में बैठाकर तेलघानी नाका के पास छोड़कर फरार हो गये। जिस पर तीनों आरोपियों के विरूद्ध थाना गंज में अपराध पंजीबद्ध किया गया।