
महिलाएं बन रही कुशल उद्यमी, रेडीमेड क्लॉथ स्टिचिंग से कमा रही है लाखों रूपए
मनेंद्रगढ़। छत्तीसगढ़ शासन की रीपा से जुड़कर युवा, महिलाएँ और उद्यमी आय अर्जित कर आत्मनिर्भर बन रहे हैं। कलेक्टर नरेंद्र कुमार दुग्गा के निर्देशन और ज़िला सीईओ डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में ज़िले के चिह्नांकित रीपा में आजीविकामूलक गतिविधियाँ संचालित की जा रही हैं।
रीपा से जुड़कर समूह की महिलाएँ विभिन्न स्व-रोज़गार कर रही हैं। समूह की महिलाओं के साथ कुछ नया कर गुजरने की चाह लिए अवसर की तलाश में रीपा योजनांतर्गत ग्राम – जनकपुर में रेडीमेड क्लॉथ स्टिचिंग इकाई स्थापित की गई, जिससे वर्तमान में महिलाए उद्यमियाँ प्रशिक्षण प्राप्त कर कार्य कर रही हैं।
समूह में दीदीयाँ क्लॉथ स्टिचिंग इकाई का सफल संचालन कर अच्छी आय अर्जित कर रही हैं। उनकी सिलाई से प्रभावित होकर उन्हें आँगनबाड़ी और स्कूल के ड्रेस बनाने का ऑर्डर मिला है। इस योजना ने ग्रामीण महिलाओं को सीधे तौर पर रोजगार उपलब्ध कराया है, साथ ही उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त होकर आत्मनिर्भर बनने की राह में अग्रसर किया है।