
रायपुर। आवास एवं पर्यावरण विभाग ने व्यापम के तहत नवा रायपुर अटल नगर प्राधिकरण के लिए बंपर भर्ती करने की अनुमति दी है. जारी आदेश में बताया कि है कि खाली पड़े 96 पद भरे जाएँगे.
इन पदों पर होगी भर्ती
प्रबंधक (वित्त एवं लेखा) – 02 पद
प्रबंधक (जनसंपर्क) – 01
सहायक अभियंता (सिविल/लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी) – 08
सहायक अभियंता (विघुत) – 01
सहायक अभियंता (यांत्रिकी) – 01
सहायक अभियंता (आई टी . /कंप्यूटर साइंस) – 01
सहायक योजनाकर /वास्तुकार – 04
सहायक प्रोग्रामर – 03
सहायक प्रबंधक( वित्त एवं लेखा) – 02
उप अभियंता (सिविल/लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी) – 21
उप अभियंता (यांत्रिकी)- 01
उप अभियंता (आई टी . /कंप्यूटर साइंस) – 01
शीघ्र लेखक (हिंदी /अंग्रेजी) – 13
लेखापाल – 03
सहायक मानचित्रकार – 04
अनुलेखक – 04
सहायक ग्रेड – 3 – 26