Site icon छत्तीसगढ़ बातचीत

कैबिनेट मंत्री टंकराम वर्मा का गाना गाते वीडियो वायरल, बजने लगी तालियां

कैबिनेट मंत्री टंकराम वर्मा का गाना गाते वीडियो वायरल, बजने लगे तालियां

रायपुर। कैबिनेट मंत्री टंकराम वर्मा (Cabinet Minister Tankram Verma) का गाना गाते एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. गाना सुनकर मंच पर बैठे लोगों ने जमकर तालियां बजाई. दरअसल कैबिनेट मंत्री टंकराम वर्मा धान की बोनस राशि वितरण करने एक कार्यक्रम में पहुंच थे. जहां उन्होंने सभी लोगों का दिल जीत लिया. गाने के बोल से खास अपील करते भी दिखे. गांव को गंगा के समान बताया. साथ ही पलायन ना करने की अपील की.

https://youtu.be/5fK6TWpg7Ik

बीजेपी MLA टंकराम वर्मा (BJP MLA Tankram Verma) को हाल ही में छत्तीसगढ़ की साय सरकार ने अपने मंत्रिमंडल में शामिल किया है. कैबिनेट मंत्री की जिम्मेदारी सौंपी है. जब सीएम साय ने अपने मंत्रीमंडल के विस्तार करने नए मंत्रियो के नाम का ऐलान किया तो हर कोई चौंक गए. मंत्रीमंडल की सूची में टंकराम वर्मा का नाम चौंकाने वाला रहा. पहली ही बार में चुनाव लड़कर विधायक बने टंकराम वर्मा पीए भी रह चुके है.

कैबिनेट मंत्री टंकराम वर्मा को सीएम साय स्कूल शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी सौंप सकती है. फ़िलहाल सीएम साय ने कैबिनेट विस्तार होने के बाद विभागों का बंटवारा नहीं किए है. कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही मंत्रियो को विभागों का बंटवारा कर दिए जायेंगे.

Exit mobile version