
चैन स्नेचिंग कर लूट करने वाले शातिर लुटेरे चढे पुलिस के हत्थे
बिलासपुर। वृद्ध एवं असहाय महिलाओ से बलपुर्वक सोने की चैन छीनने वाले शातिर आरोपी को बिलासपुर पुलिस के द्वारा गिरफ़्तार किया गया। पूछत्तास करने पर आरोपी ने बताया कि वह सोने के जेवर वगैरह चुराने का काम करता हैं तथा उसने अपना गुनाह कुबूल किया।

छानबीन करने से आरोपी के पास करीब 3 लाख रूपये मुल्य के 45 ग्राम सोने के जेवर एवं घटना में मोटर सायकल बरामद किया गया। आरोपी:- 01. नरेश कुमार पाण्डेय पिता रामनारायण पाण्डेय उम्र 24 साल निवासी महाराणा प्रताप नगर तिफरा थाना सिरगिट्टी जिला बिलासपुर (छ.ग.)। 02.संजू साहू पिता महेन्द्र साहू उम्र 21 साल सा. सिल्हाटी पुलिस चैकी पोडी थाना बोडला जिला कबीरधाम (छ.ग.) (थाना पाण्डातराई कर्वधा के प्रकरण में जेल में निरूद्ध) । 03. संजय कुमार बंजारे पिता मंगल बंजोर उम्र 24 साल सा. रहंगी पुलिस चैकी पोडी थाना बोडला जिला कबीरधाम (छ.ग.) (थाना पाण्डातराई कर्वधा के प्रकरण में जेल में निरूद्ध)।