Site icon छत्तीसगढ़ बातचीत

वन मंत्री कश्यप ने ली आईडीसी की बैठक

वन मंत्री कश्यप ने ली आईडीसी की बैठक

IDC baithhak

रायपुर। वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री केदार कश्यप ने नवा रायपुर स्थित महानदी भवन में आईडीसी की बैठक ली। मंत्री केदार कश्यप को अधिकारियों ने वनोपज राजकीय व्यापार अंतर्विभागीय समिति की 299वीं आयोजित बैठक में वनोपज के संग्रहण, विपणन, विभागीय वित्तीय बजट की अद्यतन स्थिति और निविदा प्रक्रिया की विस्तार से जानकारी दी।

इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव ऋचा शर्मा, सचिव वन अमरनाथ प्रसाद, एमडी छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज संघ अनिल साहू, पीसीसीएफ एम.टी.नंदी सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

Exit mobile version