
BUS
धमतरी। कलेक्टर नम्रता गांधी की विशेष पहल पर आज धमतरी विकासखण्ड के रांवा में आयोजित जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर में कलेक्टर सहित जिला स्तरीय अधिकारी बस के जरिए शिविर स्थल पहुंचे। इस मौके पर कलेक्टर ने कहा कि इससे पेट्रोल-डीजल की खपत तो कम होगी ही, साथ ही प्रदूषण भी कम होगा। इसके साथ ही जब सभी अधिकारी एक साथ किसी कार्य करने को जाएंगे तो उनमें टीम भावना का भी निर्माण होगा।

आमजनों की समस्या-शिकायतों और मांग के त्वरित निराकरण के लिए आयोजित किए जा रहे जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविरों की कड़ी में आज धमतरी विकासखण्ड के ग्राम रांवा में जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर 158 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें से अधिकांश आवेदनों का मौके पर ही निराकरण कर लिया गया। शेष आवेदनों के निराकरण के लिए समय-सीमा दी गई है।

प्रदेश के संवेदनशील मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने ग्रामीणों की समस्याओं का गांव में ही निराकरण करने के उद्देश्य से जनसमस्या निवारण शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए हैं, जिसके परिपालन में जिला प्रशासन आज आपके गांव पहुंचा है। ग्रामीण इसका भरपूर लाभ लें और अपनी समस्या, शिकायत एवं मांगों को प्रशासन के समक्ष रखकर निराकृत कराएं।