
निवेशकों एवं आवेदकों के लिए 14 सितम्बर तक रहेगी यह सुविधा उपलब्ध
रायगढ़। नोडल अधिकारी सह सचिव न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त)आर.एम.लोढ़ा समिति ने जानकारी देते हुए बताया कि पीएसीएल लिमिटेड के निवेशकों के लिए दावे संबंधी आवेदनों की स्थिति एवं उनकी खामियाँ जान सकने और उन खामियों को दूर कर सकने की सुविधा प्रदान की जा रही है।
यह सुविधा, निवेशकों/आवेदकों के लिए 14 सितम्बर 2023 तक उपलब्ध रहेगी। पीएसीएल लि.के मामले से संबंधित अब तक सफलतापूर्वक उन पात्र आवेदनों के संबंध में रकम अदा कर दी है, जिनमें दावे की रकम 17 हजार तक की थी, परंतु ऐसे कुछ आवेदनों (जिनमें दावे की रकम 17 हजार तक की थी) में एक या एक से अधिक खामियों होने के कारण उन पर कार्यवाही नहीं की जा सकी।
समिति अब 15 जून 2023 से उन निवेशकों /आवेदकों को अपने दावे संबंधी आवेदनों की खामियाँ दूर करने का ऐसा ही अवसर प्रदान की है, जिनके दावे की रकम 15,001 से 17 हजार तक की है और जिनके आवेदनों में खामियों पाई गई हैं। ऐसे निवेशक/आवेदक इस लिंक http://www.sebipaclrefund.co.in/ पर लॉग-इन करके अपने आवेदनों की खामियाँ दूर कर सकते हैं।