
बाबू के चोर दोस्त गिरफ्तार, चुराए थे पैसों से भरा बैग
रायपुर। बाबू के चोर दोस्त को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दोनों ने मिलकर पैसों से भरा बैग चुराए थे. बाबू का पूरा नाम राजेश यादव है. जो अभी जेल में बंद है.
इस मामले में मौदहापारा पुलिस ने बताया कि साकेत जैन मौदहापारा केके रोड स्थित अतुल आटो पार्टस में गाडी का पार्ट्स लेने आया था, दुकान में सामान नहीं मिलने पर वह दुकान से निकल गया कुछ दूर जाने के बाद प्रार्थी को याद आया कि वह अपना बैग दुकान में ही भूल गया. जिस पर वे तुरंत दुकान में वापस जाकर देखा तो उसका बैग नहीं था दुकानदार एवं आसपास के लोगों से पूछताछ तलाश करने पर भी बैग का पता नहीं चला था।
शिकायत पर थाना प्रभारी के नेतृत्व में पूर्व केस में संलिप्त आरोपी राजेश यादव उर्फ बाबू को गिरफ्तार किया गया था. वही चोरी में सहयोग करने वाले जानसन मसीह घटना के बाद से लगातार फरार चल रहा था. जिसकी गिरफ्तारी अब हुई है.