बिलासपुर। जिले के साइबर यूनिट के सफल प्रयास से वित्तीय धोखाधड़ी के पीड़ित को तत्काल राहत प्रदान किया गया एवं पीड़ित को धोखाधड़ी राशि ₹16,54,450 रुपए माननीय मजिस्ट्रेट के न्यायिक आदेश पर राशि वापस की जाने की प्रक्रिया आरंभ की गई।
साइबर टीम के सफल प्रयास से धोखाधड़ी के पीड़ित को मिला राहत

धोखाधड़ी, साइबर टीम, बिलासपुर पुलिस, बिलासपुर क्राइम, बिलासपुर, छत्तीसगढ़, Fraud, Cyber Team, Bilaspur Police, Bilaspur Crime, Bilaspur, Chhattisgarh,