रायगढ़। साईकिल पार्ट्स बेचने वाला होलसेल डीलर बच्चों को सुलेसन बेच रहा था. जिसका सेवन कर बच्चे नशे के आदी हो रहे थे. जब पुलिस को इसकी सूचना मिली तो साईकिल स्टोर में रेड मारी. दरअसल पूरा मामला रायगढ़ जिले के चक्रधरनगर थाने का है.
पुलिस ने बताया कि चक्रधरनगर के लोग बच्चों के नशे की लत देखकर बेहद परेशान थे. हनुमान साईकिल स्टोर वाला आसानी से बच्चों को सुलेशन बेच रहा था. इसके सेवन की लत में जो बच्चे थे उनके घर में आए दिन लड़ाई और विवाद की स्थिति बनी रहती थी. 6 से 7 बच्चों को थाने लाया गया था. काउसिंलिंग के दौरान इन्ही बच्चो ने सुलेसन बिक्री की जानकारी पुलिस वालों को दी.
छापेमारी में 6 कार्टून सुलेसन जब्त – पुलिस ने जब हनुमान साईकिल स्टोर में रेड मारी तो इस दौरान मौके पर 6 कार्टून सुलेसन मिला. सभी को खोलकर देखने पर 13 सौ सुलेसन डिब्बे मिले. फिलहाल इस मामले में हनुमान साईकिल स्टोर के संचालक (होलसेल डीलर) आदित्य बेरीवाल की गिरफ्तारी हुई है. पुलिस ने कोर्ट में आरोपी को पेश कर जेल भेज दिया है.