
डंडे की चोट से हुई थी वृद्ध की मौत, पुत्र ही निकला हत्यारा, हत्या के अपराध में गिरफ्तार
रायगढ़। रायगढ़ के ग्राम जुनवानी में डंडे की चोट से हुई थी वृद्ध की मौत,मारने वाला कोई और नहीं उसका पुत्र ही निकला हत्यारा पुलिस के मुताबिक आरोपी पुत्र को हत्या के अपराध में गिरफ्तार कर लिया गया हैं.बीते माह 27 मई को मेडिकल कॉलेज रायगढ़ में ग्राम जुनवानी के शिवनंदन धनुहार (60 साल) को ईलाज के लिए भर्ती कराने उसके परिजनों द्वारा लाया गया था। डॉक्टर द्वारा शिवनंदन धनुहार को चेक कर मृत बताया गया तथा आकस्मिक मौत की सूचना थाना चक्रधरनगर को दी गई।
घटना के संबंध में थाना चक्रधरनगर में मर्ग कायम कर जांच में लिया गया। मर्ग जांच दौरान मृतक के वारिसानों का कथन लेखबद्ध कर शव का पीएम कराया गया। मृतक के परिजन शिवनंदन धनुहार और उसके बेटे सुशील धनुहार को शराब पीने के आदी होना और अक्सर आपस में झगड़ा विवाद की जानकारी थे। मर्ग जांच में कल दिनांक 26.06.2023 को मृतक का पीएम रिपोर्ट प्राप्त हुआ है, पीएम रिपोर्ट में मृतक के मृत्यु का कारण सिर में आई चोट के कारण जो एक्सीडेंटल या किसी के द्वारा पहुंचाने से आना लेख किया गया है।
मामले को गंभीरता से लेते हुये मृतक के वारिसानों को पुन: अलग-अलग पूछताछ कर बयान लिया गया जिसमें घटना 26 मई की रात्रि शिवनंदन धनुहार और उसका पुत्र सुशील धनुहार के बीच झगड़ा और मारपीट की जानकारी मिली। गवाह बताए कि घटना के दिन सुशील धनुहार उसके पिता को डंडे से मारपीट किया था जिससे शिव नंदन बेहोश हो गया था, तब एम्बुलेंस बुलाकर अस्पताल ले जाया गया था। मर्ग जांच, पीएम रिपोर्ट के बाद मामले में आरोपी सुशील धनवार पिता शिवनंदन धनवार, उम्र 38 साल, निवासी जूनवानी थाना चकरनगर के विरूद्ध हत्या का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है ।