
कर्मचारी ने फर्म का लाखों रुपए किया गबन, बॉस की शिकायत पर गिरफ्तार
रायपुर। फर्म का लाखों रुपए गबन करने वाले कर्मचारी को बॉस की शिकायत पर गिरफ्तार की गई है, पुलिस के मुताबिक़ रितेश मूंदड़ा फर्म मेसर्स च्वाईस हालीडेज का संचालक है, जिसका कार्य एयर टिकिट बुकिंग करना है। उन्होंने पुलिस को बताया कि अपनी फर्म में टिकट बुकिंग कार्य हेतु दो कर्मचारी फागूलाल पटेल तथा पुरुषोत्तम निर्मलकर को रखा था, जिसमें फागूलाल पटेल का कार्य टिकट बुकिंग तथा पुरूषोत्तम निर्मलकर के द्वारा विभिन्न ग्राहकों के घर/कार्यालय से टिकट बुकिंग के पैसे का भुगतान प्राप्त करना था।
ग्राहकों से प्राप्त रकम का हिसाब-किताब फागूलाल पटेल रखता था एवं समय-समय पर प्राप्त राशि आफिस में जमा करता था। प्रार्थी द्वारा विगत दो-तीन माह के फर्म के लेखा को चेक करने पर उसमें कई ग्राहकों की लंबी देनदारियां पाई गई जिस पर प्रार्थी द्वारा उनसे देयकों के भुगतान के लिये संपर्क किया गया जिस पर उनके द्वारा देयको का भुगतान पुरूषोत्तम निर्मलकर को करना बताया गया. किन्तु परूषोत्तम निर्मलकर द्वारा देयकों को प्रार्थी के कार्यालय में जमा नही कराया गया। जिसके बाद प्रार्थी द्वारा कार्यालय का लेखा की जांच की गई तो उसमें ऐसे कई प्रकरणों के संबंध में प्रार्थी को जानकारी प्राप्त हुई। जिस पर प्रार्थी द्वारा फागूलाल पटेल एवं पुरूषोत्तम निर्मलकर से पूछताछ की गई जिसपर उनके द्वारा उत्तर न देकर एवं गोलमोल जवाब देने लगे। इस प्रकार दोनो फागूलाल पटेल एवं पुरुषोत्तम निर्मलकर के द्वारा मिलकर आपसी सांठ-गांठ कर प्रार्थी के फर्म के ग्राहको से दिनांक 01.11.2022 से 25.03.2023 तक प्राप्त हुई राशि 12,71,350/- रूपये को गबन कर अमानत में खयानत किया गया है। जिस पर आरोपियों के विरूद्ध थाना आजाद चौक में अपराध क्रमांक 131/23 धारा 408, 34 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया। इस मामले में आरोपी पुरूषोत्तम निर्मलकर को गिरफ्तार किया गया है, वही गबन मामले में शामिल आरोपी फागूलाल पटेल फरार है जिसकी पतासाजी कर गिरफ्तार करने के हर संभव प्रयास किये जा रहे है।