Site icon छत्तीसगढ़ बातचीत

अंधेकत्ल की गुत्थी को सायबर की टीम ने सुलझाया, मृतक का पुत्र ही निकला हत्यारा

korba police

अंधेकत्ल की गुत्थी को सायबर की टीम ने सुलझाया, मृतक का पुत्र ही निकला हत्यारा

कोरबा। नवापारा पण्डरीपानी में दर्ज की गयी मृत्यु की घटना को सायबर सेल की टीम और कोरबा पुलिस चौकी कोरबी द्वारा सुलझाया जिसमे सूचक कृष्ण कुमार ने चौकी कोरबी उपस्थित होकर मर्ग इंटीमेशन चाक कराया था. कि इसका चाचा रूपसिंह उर्रे 14 जून 2023 को गांव रूपचंद के घर राजमिस्त्री का काम करने गया था जो रात्रि में घर नही आया और 15 जून 2023 को गांव के ही पुलिया के पास रोड किनारे मृत हालत में मिला है। उसके सिर, शरीर, माथा, आंख, सीना में गंभीर चोट लगा है, उसने बताया कि चाचा की मृत्यु उसके शरीर में आई चोट के कारण हुआ है।

जांच के दौरान मृतक रूपसिंह उर्रे पिता स्व० बहाल साय उर्रे उम्र 45 वर्ष साकिन नवापारा पण्डरीपानी की मृत्यु अज्ञात आरोपी द्वारा सिर, शरीर में गंभीर चोट पहुंचा कर हत्या करना पाये जाने पर कार्यवाही में लिया गया। पूछताछ के दौरान मृतक का पुत्र संतकुमार उर्रे बार-बार अपने बयान को बदल कर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश कर रहा था जिसे मनोवैज्ञानिक तरिके से पूछताछ करने पर अपना अपराध करना स्वीकार किया।

उसने बताया कि पिता रूपसिंह के द्वारा आये दिन वाद विवाद करने के कारण परेशान होकर जान से मारने की नियत से फावड़ा व सब्बल से सिर, सीना, माथा, आंख, शरीर में संघातिक वार कर हत्या कर दिया तथा साक्ष्य छिपाने की नियत से अपने घर से घटनास्थल नवापारा पण्डरीपानी पुलिया रोड किनारे ले जाकर शव को रख दिया। जिसके कथन के आधार पर अपराध में फावड़ा, सब्बल एवं वस्त्र एक हाफ पेंट, एक फूल टी शर्ट को बरामद कर जप्त किया गया है। प्रकरण में आरोपी संतकुमार उर्रे के विरूद्ध अपराध धारा का घटित करने का पर्याप्त साक्ष्य पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

Exit mobile version