
बालिकाओं एवं महिलाओं के साथ छेड़खानी और गाली गलोच करने वाला आरोपी गिरफ़्तार
महासमुंद। जिले में बालिकाओं एवं महिलाओं के साथ छेड़खानी और गाली गलोच करने वाला आरोपी को पुलिस ने गिरफ़्तार क्र लिया हैं. पुलिस अधीक्षक महासमुंद धर्मेन्द्र सिंह के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महासमुंद आकाश राव और एसडीओपी सरायपाली अभिषेक केशरी के मार्गदर्शन में अपराध एवं अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने बालिकाओं एवम महिलाओं पर हो रहे अपराध के आपराधिक आरोपियों को पकड़ने हेतु मुहिम चलाने जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया था।
इसी क्रम में लिखित आवेदन पेश करने पर आवेदन पर से थाना सरायपाली में 19 दिसंबर को रिपोर्ट दर्ज कराई कि 19 दिसंबर को करीब 12:00 बजे सेंट्रल बैंक सरायपाली अपने भैया के साथ गई थी तो सरायपाली निवासी निखिल सेन मेरे से बात करने की कोशिश कर रहा था। मना करने पर अश्लील गाली गलौज कर बेइज्जत करने की नियत से मेरे हाथ पकड़ कर खींच कर छेड़खानी किया मेरे भैया द्वारा बचाव किया तो उसके साथ भी गाली गलौज किया है।
आरोपी गिरफ्तारी से बचने के लिए दीगर प्रांत चला गया था जो कल 27 जून को आरोपी निखिल उर्फ नवरत्न सेन थाना उपस्थित आया जिसका नाम पता पूछने पर अपना नाम निखिल सेन उर्फ नवरत्न सेन पिता बजरंग सेन उम्र 25 वर्ष साकिन वार्ड नंबर 12 मेन रोड सरायपाली थाना सरायपाली का रहने वाला बताया जिससे पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा अपराध का घटित करना स्वीकार किया।
आरोपी द्वारा पूर्व में भी अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहना पाया गया है जिससे थाना सरायपाली में आरोपी के विरुद्ध पूर्व में थाना सरायपाली में पंजीबद्ध होना पाया गया है जिस पर आरोपी को गिरफ़्तार कर रिमांड पर भेजा गया है. संपूर्ण कार्यवाही में एएसआई बलराम साहु आरक्षक विक्रम लहरे,कमल जांगड़े योगेंद्र बंजारे मानवेंद्र ढीढी व समस्त थाना स्टाफ का विशेष योगदान रहा हैं.