
PM MODI
नई दिल्ली। सागरमाला योजना के तटीय नौवहन एवं आईडब्ल्यूटी तथा बंदरगाह संपर्क स्तंभों (क) और (ख) के अंतर्गत 3634 करोड़ रुपये की कुल लागत से देश में 70 परियोजनाएं शुरू की गई हैं। इन स्तंभों में आवंटित और जारी की गई धनराशि का राज्यवार ब्यौरा संलग्न है।[अनुलग्नक-I]
(ग) आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु समेत देश के अन्य हिस्सों में पूरी हो चुकी परियोजनाओं का राज्यवार ब्यौरा अनुलग्नक में दिया गया है।[अनुलग्नक-II]
घ) आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में परियोजनाओं का विवरण, उनकी स्थिति और वर्तमान प्रगति अनुलग्नक में दी गई है।[अनुलग्नक-III]
ई) बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्रालय, सागरमाला योजना के तहत, पश्चिम बंगाल के आईआईटी खड़गपुर में अंतर्देशीय और तटीय समुद्री प्रौद्योगिकी केंद्र (सीआईसीएमटी) विकसित कर रहा है, जिसका 100 प्रतिशत वित्त पोषण मंत्रालय करेगा और इसकी अनुमानित परियोजना लागत 69.20 करोड़ रुपये होगी।

अनुलग्नकI,II,IIIके लिए यहां क्लिक करें
यह जानकारी केंद्रीय बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने आज लोकसभा में एक लिखित सवाल के जवाब में दी।