धमतरी। जिले के नगरीय निकायों-नगरनिगम धमतरी सहित नगर पंचायत क्षेत्र आमदी, भखारा, नगरी, मगरलोड एवं कुरूद में विभिन्न तालाबों में गाद जमा है जिसके कारण तालाबों के पानी की गुणवत्ता एवं भंडारण क्षमता प्रभावित हो रही है। इन्हें साफ करने हेतु रायपुर की एन.आई.टी टीम द्वारा सर्वे किया जायेगा।
शहर के जल भराव की समस्या की निवारण हेतु टीम ने किया सर्वे
एन आई टी द्वारा धमतरी शहर के संपूर्ण 40 वार्डों से निस्तारी गंदे पानी एवं वर्षा जल की समुचित निकासी हेतु ड्रेनेज सिस्टम का संपूर्ण मूल्यांकन और मानचित्रण के माध्यम से धमतरी शहर में जल भराव वाले हॉटस्पॉट की पहचान करने, जल निकासी की बुनियादी ढांचे और स्टॉर्म वॉटर में सुधार के लिए एवं बाढ़ की स्थिति को कम करने के लिए एक विस्तृत योजना तैयार करने हेतु टीम द्वारा सर्वे कर रिपोर्ट प्रस्तुत की गयी है, जिसके आधार पर निगम द्वारा उचित कार्यवाही की जा रही है।
जल संरक्षण की दिशा में वृक्षारोपण का भी महत्वपूर्ण योगदान है। इसके लिए जिले में आयोजित जल जगार उत्सव में ग्रामीणों द्वारा वृक्षारोपण के लिए की जा रही तैयारी की जानकारी दी जा रही है। जिसके लिए कलेक्टर गांधी ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि सभी विभाग वृक्षारोपण हेतु स्थल का चयन कर लें आगामी दिनां में एक साथ वृहद वृक्षारोपण अभियान चलाकर लाखों पौधे रोपे जाएंगे।