Site icon छत्तीसगढ़ बातचीत

टी.बी.मुक्त भारत अभियान 7 दिसम्बर से 24 मार्च तक, बैठक में दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

टी.बी.मुक्त भारत अभियान 7 दिसम्बर से 24 मार्च तक, बैठक में दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

T.B. mukt bharat meeting

धमतरी। भारत सरकार द्वारा संचालित राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन के तहत 2025 तक टीबी उन्मूलन का लक्ष्य रखा गया है। इसके तहत आज कलेक्टर नम्रता गांधी की अध्यक्षता में अंतर्विभागीय बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.यू.एल.कौशिक ने बताया कि जनभागीदारी से टी.बी.मुक्त भारत अभियान आगामी 7 दिसम्बर से 24 मार्च तक ’’टी.बी.मुक्त भारत के लिए जनभागीदारी’’ थीम को लेकर चलाया जाएगा।

उन्होंने बताया कि 7 दिसम्बर को कार्यक्रम का शुभारंभ, 8 दिसम्बर को समुदाय के लोगों को निक्षय मित्र बनाने प्रेरित किया जाएगा तथा 23 से 31 दिसम्बर के बीच जनप्रतिनिधि सहित लोगों के माध्यम से कार्यक्रमों में क्षय उन्मूलन, कुष्ठ, मलेरिया के विषय में जागरूकता लाई जाएगी।

टीबी मुक्त भारत के इस अभियान में जिले के सभी शासकीय विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पंचायत प्रतिनिधि, स्वयंसेवी संगठन इत्यादि भी अपनी सहभागिता निभाएंगे। कलेक्टर गांधी ने टीबी मुक्त भारत अभियान में जनभागीदारी के लिए कार्य करने वाले स्वास्थ्य कर्मी, पंचायत प्रतिनिधि, जनप्रतिनिधि, मितानिन, स्वयंसेवी संगठनों को अपना योगदान देने और टीबी मुक्त बनाने के प्रयास में लगे रहने की अपील की है।

Exit mobile version