
नाबालिक बालिका साथ दुष्कर्म करने वाले संदेही आरोपी गिरफ़्तार
महासमुंद। नाबालिक बालिका साथ दुष्कर्म करने वाले आपराधिक आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया गया हैं. पुलिस अधीक्षक महासमुंद धर्मेन्द्र सिंह के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश राव और एसडीओपी सरायपाली अभिषेक केशरी के मार्गदर्शन में अपराध एवं अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने एवम नाबालिक बालिकाओं पर हो रहे अपराध के आपराधिक आरोपियों को पकड़ने हेतु ऑपरेशन मुस्कान मुहिम चलाने हेतु जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया था।
इसी क्रम में थाना सरायपाली में 19 जून को अपहृता के पिता द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया की इसकी नाबालिक पुत्री को संदेही सोनू यादव द्वारा बहला फुसलाकर अपने साथ भगा ले गया है। पुलिस के अनुसार संदेही आरोपी सोनू आरोपी के विरुद्ध थाना सरायपाली में आरोपी की पतासाजी की जा रही थीं इसी दौरान 26 जून को थाना प्रभारी आशीष वासनिक को जरिए मुखबिर सुचना मिला की अपहृता को संदेही आरोपी सोनू यादव सोहेला बरगड उड़ीसा में कही छुपा कर रखा है।
सूचना पर हमराह स्टाफ लेकर आरोपी के द्धारा छुपाए गए ठिकाने पर दबिश दिया गया जहा अपहृता को दस्तयाब कर व आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ा गया आरोपी सोनू यादव पिता रामनाथ यादव उम्र 19 वर्ष जाति राऊत साकिन वार्ड नंबर 09 झिलमिला थाना सरायपाली जिला महासमुन्द को पूछताछ करने पर अपराध करना कुबूल किया।
अपहृता का कथन लेने पर बताई की की आरोपी द्वारा शादी करने का प्रलोभन देकर घर से भगा कर ले जाकर बिना शादी किए शादी का प्रलोभन देकर पूरी भुवनेश्वर, सोहेला, में कई बार शारिरिक संबंध बनाना बताए जाने पर आरोपी को गिरफ़्तार कर रिमांड पर भेजा जाना है. संपूर्ण कार्यवाही में प्रधान आरक्षक सुखलाल भोई आरक्षक विक्रम लहरे ठाकुरेश्वर भुवार्य, चंद्रकला व समस्त थाना स्टाफ का विशेष योगदान रहा।