
rastriy manavadhikar
नई दिल्ली। श्रम एवं रोजगार मंत्रालय ने फॉक्सकॉन द्वारा विवाहित महिलाओं के साथ भेदभाव के मामले में तमिलनाडु सरकार के श्रम विभाग से प्राप्त रिपोर्ट राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) के पास भेज दी है।

एक अलग सूचना में, मंत्रालय ने एनएचआरसी को अमेज़न के गोदाम में श्रमिकों की समस्याओं के संबंध में हरियाणा सरकार की विस्तृत रिपोर्ट भी भेजी है। रिपोर्ट में अमेज़न द्वारा श्रम कानूनों के कुछ प्रावधानों के उल्लंघन का जिक्र किया गया है और बताया गया है कि राज्य सरकार ने संबंधित श्रम कानूनों के प्रावधानों के अनुसार कानूनी कार्रवाई शुरू की है।