Site icon छत्तीसगढ़ बातचीत

एसपी ने यातायात व्यवस्था का किया जाँच पड़ताल

ASP mahasamund

एसपी ने यातायात व्यवस्था का किया जाँच पड़ताल

महासमुंद। एसपी धर्मेंद्र सिंह ने यातायात व्यवस्थाका जाँच पड़ताल किया और इसके साथ ही कंट्रोल रूम, महिला सेल, थाना कोतवाली का भी निरीक्षण किया। एसपी ने शहर के व्यस्ततम कांग्रेस चौक में खड़े होकर ट्रैफिक चेकिंग का लिया जायजा और वाहन चालकों को दी समझाईश दी.

एसपी धर्मेंद्र सिंह कल दोपहर एएसपी आकाश राव एवं सभी वरिष्ठ अधिकारियों के साथ शहर के यातायात व्यवस्था तथा थानों के आकस्मिक निरीक्षण पर निकले थे। उसके बाद एसपी के द्वारा शहर के व्यस्ततम चौराहे कांग्रेस चौक मे ट्रैफिक व्यवस्था तथा चेकिंग व्यवस्था का जायजा लिया गया तथा स्वयं वहां पर रुक कर बेहतर यातायात व्यवस्था हेतु ड्यूटी में लगे अधिकारी एवं कर्मचारियों को निर्देश भी दिए.

सर्वप्रथम उनके द्वारा थाना कोतवाली का निरीक्षण किया गया थाने में आये फरियादियों से मुलाकात की गई तथा थाने की कार्यवाही व लंबित मामलों को लेकर थाने में मौजूद स्टाफ तथा थाना प्रभारी को आवश्यक निर्देश दिए गए। तदुपरांत एसपी के द्वारा कंट्रोल रूम तथा महिला सेल का निरीक्षण किया गया महिला सेल द्वारा की जा रही काउंसलिंग का अवलोकन किया गया तथा कंट्रोल रूम के सूचना तथा रिपोर्टिंग इत्यादि को और बेहतर बनाने हेतु निर्देश दिए गए।

उक्त आकस्मिक निरीक्षण अभियान में एसपी के साथ एएसपी आकाश राव, डीएसपी मंजू लता बाज, डीएसपी अजय शंकर त्रिपाठी, डीएसपी राजेश देवांगन, आरआई नीतीश नायर तथा थाना प्रभारी कोतवाली अशोक वैष्णव उपस्थित रहे.

Exit mobile version