Site icon छत्तीसगढ़ बातचीत

राम लला के दर्शन की इच्छा होगी पूरी, छत्तीसगढ़ सरकार 20 हजार लोगों को लेकर जाएगी अयोध्या

cm vishnudev say, cabinet mitting

रायपुर। छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव साय सरकार ने श्री अयोध्या धाम दर्शन योजना की शुरुआत की. कैबिनेट की बैठक में यह फैसला लिया है. प्रेस वार्ता कर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बताया कि मोदी की गारंटी को एक एक करके हम पूरा करेंगे. हर साल 20 हजार यात्रियों को राम लला दर्शन के लिए अयोध्या ले जाया जाएगा. छत्तीसगढ़ के मूल निवासी, 18 से 75 आयु वर्ग के जो जिला मेडिकल बोर्ड द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण में सक्षम पाए जाएंगे, उन्हें यात्रा की पात्रता होगी.

प्रथम चरण में 55 वर्ष से ऊपर के यात्रियों को यह सुविधा उपलब्ध होगी. दिव्यांगजनों के लिए यथा संभव उनके परिवार से कोई एक सदस्य साथ में रहेंगे. प्रत्येक जिले में कलेक्टर की अध्यक्षता में श्री रामलला दर्शन समिति बनायी जाएगी. प्रत्येक समिति द्वारा अनुपातिक कोटा के अनुसार हितग्राहियों का चयन किया जाएगा. श्री अयोध्या धाम दर्शन योजना के क्रियान्वयन की जिम्मेदारी छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल को दी गई है. यात्रा के लिए भारतीय रेल्वे केटरिंग एवं टूरिज्म कार्पोरेशन (आईआरसीटीसी) के साथ छत्तीसगढ़ पर्यटन मण्डल द्वारा एमओयू किया जायेगा.

Exit mobile version