
रायपुर। शेख़ नियाज़ और गुलाफ्शा परवीन के सुपुत्र शेख़ जैद ने द सीड हालीनेस्ट पब्लिक स्कूल रायपुर से क्लास नर्सरी में मेरिट में और क्लास में प्रथम आने पर स्कूल प्रबंधन ने इनाम के रूप में स्कूल बैग और टॉफी प्रदान किया। जैद के अच्छे नंबर लाने से उसके दादा अब्दुल कुद्दूस सहित मामा मो.आकिब जावेद, मो तौसीफ, मो.उमर फारूक उर्फ अर्सलान और मो. आसिम, मो.दानिश, अब्दुल अज़ीम ने दुआ और मुबारकबाद दी।