धमतरी। सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत राशनकार्डों के नवीनीकरण के लिए 15 अगस्त तक समयावृद्धि की गई है। जिला खाद्य अधिकारी ने बताया कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत जिले में अब तक 2 लाख 33 हजार 388 राशनकार्डों का नवीनीकरण किया जा चुका है, जिसका प्रतिशत 96.86 है और 7,563 राशनकार्डों का नवीनीकरण किया जाना है।
उन्होंने राशनकार्डधारियों से अपील की है कि वे 15 अगस्त तक अनिवार्य रूप से अपने राशनकार्ड नवीनीकरण करा लें। राशनकार्डों का नवीनीकरण हितग्राही स्वयं अपने मोबाईल से एप्लीकेशन के माध्यम से तथा शासकीय उचित मूल्य दुकान विक्रता के मोबाईल से एप्लीकेशन के माध्यम से कर सकते हैं।