
रायपुर। राजिम कुंभ मेले 2024 में बागेश्वर बाबा धीरेन्द्र शास्त्री दरबार लगाएंगे। आज छग के धर्मस्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री को न्योता दिया। जिस पर बागेश्वर बाबा ने अपनी सहमति दी और कहा, जरूर आएंगे और राजिम मेले में दरबार लगाएंगे।
बता दें कि 22 जनवरी से राजधानी रायपुर में पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री कथा सुना रहे है। गुढ़ियारी में भव्य दरबार लगाया है। दूर-दूर से भक्त परिवार सहित आए हुए है। बाबा बागेश्वर का कथा सुनने रोजाना हजारों लोग पहुँच भी रहे है। गुरुवार को कैबिनेट मंत्री बृजमोहन अग्रवाल पहुंचे और बाबा का आशीर्वाद लिया। इस दौरान मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा, पंडित धीरेन्द्र शास्त्री की वाणी में जादू है। जनमानस में उनका गहरा प्रभाव है।
वही बागेश्वर बाबा ने राजिम कुंभ के भव्य आयोजन की प्रशंसा की और कहा कि ऐसे आयोजनों से समाज में सद्भाव और आपसी भाईचारा का वातावरण बनता है। छत्तीसगढ़ श्रीरामलला का ननिहाल है। यहां माता कौशल्या का भव्य मंदिर भी है। छत्तीसगढ़ के लोग सीधे, सरल और धर्मपरायण है।