
रायपुर का युवक चाईल्ड पोर्नोग्राफी केस में गिरफ्तार
रायपुर। रायपुर के युवक को चाईल्ड पोर्नोग्राफी केस में गिरफ्तार किया गया है. मिली जानकारी के मुताबिक गृह मंत्रालय एनसीआरबी दिल्ली एवं पुलिस मुख्यालय नवा रायपुर से प्राप्त चाईल्ड पोर्नोग्राफी के प्रकरण साईबर सेल रायपुर को प्राप्त हुये थे तथा प्रकरण में अज्ञात आरोपी की पतासाजी कर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था।जिस पर अज्ञात आरोपी की पहचान भावेश पटेल निवासी डॉ. राजेन्द्र नगर रायपुर के रूप में की गई।
आरोपी भावेश पटेल द्वारा थाना सिविल लाईन क्षेत्र में रहते हुये अपने मोबाईल फोन से बच्चों से संबंधित अश्लील विडियो अपलोड कर सोशल मीडिया में प्रसारित किया गया था। जिस पर थाना प्रभारी सिविल लाईन के नेतृत्व में थाना सिविल लाईन पुलिस की टीम द्वारा आरोपी भावेश पटेल की पतासाजी कर उसे गिरफ्तार कर उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोबाईल फोन जप्त किया।
उसके बाद आरोपी के विरूद्ध थाना सिविल लाईन में अपराध क्रमांक 292/23 धारा 67बी आई.टी. एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया है।