
रायपुर की महिला को जीवनसाथी डॉट कॉम पर मिला ठगबाज वर, फिर जो हुआ
रायपुर। रायपुर की महिला को जीवनसाथी डॉट कॉम पर ठगी करने वाले शातिर की गिरफ़्तारी हुई है. दरअसल महिला का सम्पर्क जीवनसाथी वेबसाईट के माध्यम से परम सवालाखे नामक व्यक्ति निवासी भीलगांव, नागपुर (महाराष्ट्र) से हुआ था, जिसने स्वयं को एन.एच. आई. नागपुर में कार्य करना बताया था। जिसके पश्चात् दोनो के मध्य बातचीत होने लगी। इसी दौरान 22 मई को परम सवालाखे महिला से मिलने रायपुर आया था। परम सवालाखे ने कुछ आवश्यकता होने पर 5,000/- रूपये की मांग किया। जिस पर महिला ने उसे 5000/- रूपये फोन – पे के माध्यम से दिया।
दूसरी बार फिर से वह प्रार्थिया से 20,000/- रूपये की मांग किया तो प्रार्थिया ने पुनः उसे 20 हजार रूपये दे दिया। इसी तरह प्रार्थिया लगातार परम सवालाखे से मिलते रहीं और उसने अपनी दादी एवं पिता के उपचार कराने एवं देहांत होने सहित अन्य अलग-अलग समस्या बताकर महिला से पैसों की मांग करते हुए शादी करने का झांसा देता था। जिस पर प्रार्थिया उसके झांसे में आकर 03 माह (जून 2022 से अगस्त 2022) तक उसे 07 से 08 लाख रूपये दे दी। कुछ दिनों पश्चात् प्रार्थिया द्वारा परम सवालाखे से अपने पैसे वापस मांगने पर वह प्रार्थिया को पैसा लौटाने के लिये टालमटोल करता रहा एवं बार-बार बहाने बनाकर प्रार्थिया को पैसा वापस न कर गुमराह करता रहा। प्रार्थिया को शक होने पर उसने परम सवालाखे एवं उसके परिवार के बारे में जानकारी प्राप्त की तब उसे पता चला कि परम सवालाखे शादीशुदा है, तथा उसका एक बेटा है एवं उसकी दादी एवं पिता जीवित है और वह न ही एन.एच. आई. नागपुर में कार्यरत है। इस प्रकार परम सवालाखे द्वारा प्रार्थिया को शादि का प्रलोभन देकर प्रार्थिया से लगभग 07 से 08 लाख रूपये की ठगी किया गया है। जिस पर आरोपी परम सवालाखे के विरूद्ध थाना तेलीबांधा में अपराध क्रमांक 30/2023 धारा 420 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया है। मामले को गंभीरता से लेते हुए रायपुर पुलिस की टीम नागपुर महाराष्ट्र रवाना हुई और आरोपी की नागपुर में पतासाजी करते हुए आरोपी को पकड़ा। पूछताछ करने पर आरोपी परम सवालाखे द्वारा ठगी की उक्त घटना को अंजाम देना स्वीकार किया गया। जिस पर आरोपी परम सवालाखे को गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध कार्यवाही किया गया।
गिरफ्तार आरोपी- परम सवालखे पिता भगवान दास सवालाखे उम्र 30 साल निवासी चैतन्य नगर कपिल नगर के सामने थाना कपिल नगर जिला नागपुर महाराष्ट्र।