Site icon छत्तीसगढ़ बातचीत

रायपुर में 2 लड़कों ने रेप कर महिला का किया मर्डर, दोनों दरिंदे अरेस्ट

रायपुर में 2 लड़कों ने रेप कर महिला का किया मर्डर, दोनों दरिंदे अरेस्ट

रायपुर। राजधानी के 2 लड़कों ने रेप कर महिला की हत्या कर दी थी . जिसका खुलासा कोतवाली पुलिस ने कर दिया है. पूरा मामला तीन महीना पूरा यानि 8 सितंबर का है. अज्ञात महिला की लाश पुजारी पार्क के समीप कार गैरेज के सामने कार में मिली थी. जिसके बाद शहर में सनसनी फ़ैल गई थी.

रायपुर पुलिस के अधिकारी ने बताया कि जब महिला की पीएम रिपोर्ट आई उसमें रेप के बाद हत्या की पुष्टि हुई है. मामले को गंभीरता से लेते हुए CCTV खंगाला गया. जिसमें उक्त घटना के दिन लाश स्थल में दो संदिग्ध नजर आए. पहचान की गई.

वही पूछताछ में आरोपी सिद्धार्थ दीप उर्फ उड़चंद ने वारदात को अंजाम देना बताया. साथी का सहयोग मिलने का भी जिक्र किया. जिसके बाद आरोपी के साथी दोस्त दाउद दीप की भी गिरफ्तारी हुई. दोनों दरिंदे बी.एस.यू.पी. ब्लॉक नं. 08 म.नं. 28 भाठागांव और बी.एस.यू.पी. ब्लॉक नं. 06 म.नं. 26 भाठागांव के निवासी है. वही अज्ञात महिला की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है . कोतवाली पुलिस की टीम शिनाख्त करने में जुटी हुई है .

Exit mobile version