
इलेक्ट्रिकसिटी बिल घोटाले पर रायपुर पुलिस की चेतावनी
रायपुर। इलेक्ट्रिकसिटी बिल घोटाला करने वाले जालसाज बड़ी ही चालाकी से बिजली बिल उपभोक्ता के फोन नंबर या फिर व्हाट्सएप नंबर पर एक मैसेज भेजते हैं. जिस मैसेज में लिखा होता है कि ग्राहक आज से आपकी बिजली को काट दिया जाएगा. क्योंकि आपने पिछले महीने का बिल भुगतान नहीं किया है. कृपया करके तुरंत इस नंबर पर संपर्क करें. जिस पर ग्राहक कॉल बैक कर देते हैं. जिसके बाद जालसाज बकाया बिजली बिल भुगतान के नाम पर उपभोक्ता से उनके बैंक अकाउंट की जानकारी लेता है. जिसके बाद बिजली बिल उपभोक्ता के खाते का सारा पैसा गायब करके लापता हो जाते हैं.!

बिल फ्रॉड से बचने का तरीका – 1) आपको प्राप्त मैसेज को ध्यान से पढ़ना चाहिए. उसके बाद जिस नंबर से यह संदेश आया है उसकी पहचान करें. अगर वह नंबर जालसाज का होगा तो वह पर्सनल नंबर से आया होगा. जबकि असली बिल भुगतान का मैसेज अधिकारिक नंबर से आता है.
2) जालसाज तुरंत बिजली बिल भुगतान करने के लिए कहते हैं. आसान भाषा में कहें तो वह आपके अंदर दहशत पैदा करते हैं कि आपके घर की बिजली कट जाएगी. जिससे आप जल्दी से जल्दी पेमेंट करने के प्रक्रिया को आगे बढ़ा दें. जिससे जालसाज ठगी को अंजाम दे सके.
3)व्हाट्सएप और फोन एसएमएस के माध्यम से प्राप्त होने वाले बिजली भुगतान के मैसेज को ध्यान से पढ़ें. अगर आप मैसेज को ध्यान से पड़ेंगे तो उसमें कई सारी व्याकरण और स्पेलिंग मिस्टेक दिखाई देंगी. जो उसके जालसाजी वाले मैसेज होने का एक और सबूत है.
4) किसी भी रैंडम आने वाले मैसेज पर विश्वास न करें. साथ ही उस मैसेज में दिए गए नंबर पर कॉल बैक न करें. अंतिम है किसी भी तरह के बिजली बिल का भुगतान करने से पहले आप यह जांच लीजिए किस सोर्स को पेमेंट करने जा रहे हैं.
