Site icon छत्तीसगढ़ बातचीत

06 सटोरियों के विरुद्ध रायपुर पुलिस की कार्यवाही

raipur satariyo

06 सटोरियों के विरुद्ध रायपुर पुलिस की कार्यवाही

रायपुर। पुलिस द्वारा शहर के अलग अलग क्षेत्रों से 06 सटोरियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से नगदी रकम 7,100/- रूपये, 03 नग मोबाईल फोन तथा सट्टा-पट्टी जप्त किया गया. इसके बाद सटोरियों के विरूद्ध संबंधित थानों में जुआ एक्ट एवं छ.ग. जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 की धारा के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर सटोरियों को जेल भेजा गया।

छ.ग. शासन द्वारा जुआ, सट्टा पर पूर्ण रूप से नियंत्रण लगाने हेतु कानून अधिनियम पारित कर समस्त पुलिस अधीक्षक (छ.ग.) को जुआ सट्टा एवं ऑन लाईन सट्टा संचालित करने वालों पर नवीन कानून/अधिनियम के तहत् कार्यवाही कर इस पर पूर्णतः संयम लगाने के निर्देश दिये गये है।

गिरफ्तार सटोरियों के नाम

01. कृष्णा योगी पिता लवकुश योगी उम्र 22 साल निवासी शुक्रवारी बाजार शिव मंदिर के पीछे गुढ़ियारी रायपुर।

02. गिरी महानंद पिता नीरन महानंद उम्र 35 साल निवासी मारवाड़ी शमशान घाट के पास कोतवाली रायपुर।

03. मयंक जिज्ञासी पिता श्रीराम जिज्ञासी उम्र 23 साल निवासी रवि भवन गोलबाजार रायपुर।

04. मनोज यादव पिता रामप्रसाद यादव उम्र 40 साल निवासी महारानी लक्ष्मी बाई चौक अभनपुर रायपुर।

05. कुलेश्वर साहू पिता मस्त राम साहू उम्र 31 साल निवासी खोलीपारा गोबरानवापारा रायपुर।

06. गजेन्द्र सेन पिता स्व. रामअवतार सेन उम्र 33 साल निवासी खरोरा रायपुर।

Exit mobile version