
raipur pizza delivery boy murder : रायपुर में पिज्जा डिलिवरी ब्वॉय की हत्या हो गई, जब वे पिज्जा डिलिवरी करने जा रहा था। पुलिस ने बताया कि कन्हैया धु्रव निवासी बिजली आफिस के पास चंगोराभाठा के द्वारा पिज्जा का ऑर्डर किया गया था, हेमंत कुमार पिज्जा डिलिवरी करने निकला था, समय अधिक हो जाने पर जब हेमंत कुमार के मोबाईल से सम्पर्क किया तब एक लड़के ने हेमंत कुमार का फोन उठाया और बताया कि डिलिवरी ब्वॉय हेमंत कुमार को पप्पु यादव ने चाकू मारकर फरार हो गया है, डिलिवरी ब्वॉय को एम्स अस्पताल में ईलाज के लिए भर्ती कराया गया था,जहां ईलाज के दौरान हेमंत कुमार की मौत हो गई। जिस पर आरोपी के विरूद्ध थाना डी.डी.नगर में अपराध क्रमांक 335/25 109(1), 103(1) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना डी.डी.नगर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थी सहित आस-पास के लोगों से विस्तृत पूछताछ करते हुए प्रकरण में आरोपी पप्पू यादव की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया।
पुलिस टीम द्वारा आरोपी पप्पू यादव के छिपने के सभी ठिकानों में रेड कार्यवाही करते हुए घटना के 02 घंटे के भीतर आरोपी को पकड़ा गया। घटना के संबंध में पूछताछ करने पर उसने मृतक हेमंत कुमार से हुए विवाद के कारण उसकी हत्या करना कबूल किया। जिस पर आरोपी पप्पू यादव को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ कार्यवाही किया गया है।