
रायपुर। गला दबाकर बेटे ने ही पिता की हत्या की थी। हीरापुर में यह वारदात हुई थी। सम्पूर्ण जानकारी देते पुलिस ने बताया कि मृतक विद्याधर बेहुरा अपने परिवार संग किराए में रूम लेकर रह रहे थे। घर मालिक गुरदीप सिंह प्रधान ने खून से लथपथ लाश पड़े होने की सूचना कबीर नगर पुलिस को दी थी। जब मौक पर थाना प्रभारी पूरी टीम के साथ पहुंचे तो मृतक का बेटा चंद्रकांत बेहुरा फरार था। जिस पर पुलिस को संदेह हुआ।
वहीं मृतक विद्याधर बेहुरा की पीएम रिपोर्ट में हत्या का खुलासा हुआ। पुलिस ने मामले को संदेनशील मानते त्वरित कार्रवाई पर कातिल बेटे चंद्रकांत बेहुरा को गिरफ्तार किया। पूछताछ करने पर चंद्रकांत बेहुरा द्वारा आपस में हुए विवाद को लेकर अपने पिता के साथ मारपीट कर उसका गला दबाकर हत्या करना बताया । जिस पर आरोपी चंद्रकांत बेहुरा को गिरफ्तार कर रायपुर न्यायालय में पेश किया गया।