Site icon छत्तीसगढ़ बातचीत

रायपुर:- कोलाज आर्टिस्ट रमणा की कोलाज प्रदर्शनी

रायपुर:- कोलाज आर्टिस्ट रमणा की कोलाज प्रदर्शनी

रायपुर। कोलाज आर्टिस्ट रमणा किरण की दो दिवसीय कोलाज प्रदर्शनी घड़ी चौक स्थित महाकोशल कला वीथिका में महाकोशल कला परिषद, रायपुर के तत्वावधान में आयोजित है| प्रदर्शनी का शुभारंभ वरिष्ठ कलाकार महेश चतुर्वेदी ने किया।

महाकोशल कला वीथिका के निदेशक डॉ. प्रवीण शर्मा ने बताया कि कोलाज आर्टिस्ट रमणा किरण ने इस प्रदर्शनी में ह्यजेस और शेड्स में कई तरह के भावों को अपने कोलाज के जरिए व्यक्त किया है। इन कोलाज में तरह-तरह की कटिंग्स का उपयोग कर समाज की दशाओं को चित्रित किया है, कोलाज के जरिए युद्ध की सम्भावनाओं और घातक परिणामों को दर्शाया है| यूँ तो कोलाज के जरिए रचनात्मकता को एक दृष्टि मिलती है वही समाज की समसामयिक परिस्थितियों को देखने दिखाने का नजरिया भी मिलता है|

रमणा किरण इससे पहले ऐक्रेलिक ट्रैवर्स में उन्होंने 30 सोलो प्रदर्शनियों और 16 समूह प्रदर्शनियों में हिस्सा लेकर अपने आर्ट को प्रस्तुत कर चुके हैं, वह 2003 से कोलाज के जरिए तरह-तरह के दृष्टिकोण को प्रस्तुत कर चुके हैं| इसी क्रम में ‘अहसास-2024’ कोलाज की इस प्रदर्शनी में उन्होंने अपने भावों को व्यक्त किया है। इस मौके पर कलाकार डॉ सुनीता वर्मा, श्वेता जैन, खेमलता देवांगन,  डॉ ध्रुव तिवारी, श्यामा पहाड़ी,  विपिन शर्मा,  अनूप पाठक उपस्थित रहे।

Exit mobile version