Site icon छत्तीसगढ़ बातचीत

रायपुर पुलिस का यूपी फार्मूला, शूटआउट के आरोपियों की निकाली हेकड़ी

रायपुर पुलिस का यूपी फार्मूला, शूटआउट के आरोपियों की निकाली हेकड़ी

रायपुर। रायपुर सेंट्रल जेल के बाहर शूटआउट करने वाले आरोपियों की पुलिस ने हेकड़ी निकाल दी। दुर्ग-रायपुर बॉर्डर में पकड़ने के बाद यूपी पुलिस का फार्मूला अपनाया और सबक सिखाया। जब पुलिस की टीम आरोपियों को लेकर थाने पहुंची तो आरोपी चल नहीं पा रहे थे। पुलिस के जवान कंधों में लेकर अंदर ले गए। जिसका वीडियो भी सामने आया है। वीडियो को देखकर रायपुर शहर के गुंडे सहम गए होंगे ही।

बता दें कि 4 नवंबर को दोपहर रायपुर सेंट्रल जेल के बाहर शूटआउट हुई। इतनी बड़ी वारदात के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। वारदात के बाद आईजी ने 10 टीम बनाकर आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ने के निर्देश दिए। देर शाम तक पुलिस को सफलता मिल गई।

जेल परिसर शूटआउट पर रायपुर पुलिस का बयान

केन्द्रीय जेल रायपुर के सामने बाइक सवार अज्ञात व्यक्ति कट्टा से साहिल पर सुनियोजित तरीके से फायरिंग कर फरार हो गये थे, जिस सूचना पर थाना गंज में अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों की धर पकड़ के लिए आईजी द्वारा 10 अलग – अलग विशेष टीमों का गठन कर आरोपियों की पतासाजी की गई। रायपुर की सभी सीमाओं पर चेक पोस्ट लगाने के साथ ही नाकेबंदी भी लगायी गयी। आरोपी रायपुर से बाहर भागने के फिराक में थे इस दौरान उन्हें रायपुर-दुर्ग सीमा पर नंदनवन के समीप घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया है। इस वारदात में शामिल एक अन्य फरार आरोपी हीरा छुरा की पतासाजी लगातार की जा रहीं है। गिरफ्तार आरोपियों का नाम पुलिस ने शेख शाहनवाज उर्फ शानू महाराज उम्र 25 साल निवासी मौदहापारा और शाहरूख पिता मोह0 आरिफ उम्र 19 साल निवासी मौदहापारा बताया।

Exit mobile version