
रायपुर/दिल्ली। राजीव भवन रायपुर में दुर्व्यवहार कांड के बाद राधिका खेड़ा ने कांग्रेस पार्टी छोड़ दी है। आज 5 मई को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे को अपना इस्तीफा पत्र भेज दी है. राधिका खेड़ा ने वजह भी बताई है. वही कांग्रेस आलाकमान पर गंभीर आरोप भी लगाया है.
राधिका खेड़ा ने X में लिखी- आज अत्यंत पीड़ा के साथ पार्टी की प्राथमिक सदस्यता त्याग रही हूँ व अपने पद से इस्तीफ़ा दे रही हूँ। हाँ मैं लड़की हूँ और लड़ सकती हूँ, और वही अब मैं कर रहीं हूँ। अपने व देशवासियों के न्याय के लिए मैं निरंतर लड़ती रहूँगी।
दुर्व्यवहार मामले में नहीं मिली न्याय – कुछ दिन पहले राजीव भवन रायपुर में राधिका खेड़ा के साथ दुर्व्यवहार करने की खबर सामने आई थी. छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रवक्ता पर गंभीर आरोप है कि उन्होंने राधिका खेड़ा को गाली दिया. एक कमरे में बंद कर दुर्व्यवहार किया. वहां मौजूद कांग्रेस नेताओं ने भी राधिका खेड़ा का स्पोर्ट नहीं की. जिसकी शिकायत राधिका खेड़ा ने पीसीसी चीफ दीपक बैज और AICC के नेताओं से की थी. लेकिन उन्हें न्याय की जगह फटकर मिली. इन बातों का उल्लेख कांग्रेस नेत्री खेड़ा ने इस्तीफा पत्र में किया है.
रामलाल के दर्शन करने पर शुरू हुई आलोचना – आगे राधिका खेड़ा कहना है कि जब से वो अयोध्या रामलाल के दर्शन करने गई तब से कांग्रेस नेताओं ने उनकी आलोचना करना शुरू किया. पार्टी के बड़े बड़े नेताओं ने बातचीत करने का रवैय्या बदल दिया था.


