
Collectred Dmt jandarshan
धमतरी। कलेक्टोरेट में साप्ताहिक कलेक्टर जनदर्शन आयोजित किया गया। इस दौरान कलेक्टर नम्रता गांधी ने लोगों की समस्या, शिकायत और मांगों को जिले के वनांचल एवं दूर-दराज क्षेत्रों से पहुंचे फरियादियों से सुनीं।

उन्होंने लोगों की समस्या, शिकायत और मांगों को गंभीरता से सुना और संवेदनशीलता से उन पर कार्यवाही करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।

जनदर्शन में प्रमुख रूप से किसान सम्मान निधि दिलाने, शिक्षकां का लंबित वेतन, महतारी वंदन योजना का लाभ, एनपीएस की राशि दिलाने, मूलभूत सुविधा दिलाने, प्रधानमंत्री रोजगार योजना सृजन के तहत ऋण दिलाने, नौकरी प्रदाय करने, आंगनबाड़ी बनाने, शौचालय निर्माण की राशि देने, मछलीपालन के लिए तालाब लीज पर देने, स्ट्रीट लाईट मरम्मत, स्वामित्व भूमि पर कब्जा दिलाने, सियान सहायता योजना का लाभ देने, शासन की राशि का दुरूपयोग एवं सरपंच द्वारा धोखाधड़ी करने, स्वतंत्र ग्राम पंचायत बनाने, पट्टा प्रदाय करने, अतिक्रमण हटाने संबंधी कुल 72 आवेदन प्राप्त हुए।