Site icon छत्तीसगढ़ बातचीत

प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत ऋण के लिए आवेदन आमंत्रित

प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत ऋण के लिए आवेदन आमंत्रित

pm srijan rojgar

धमतरी। हितग्राहियों को स्वरोजगार उपलब्ध कराने के साथ-साथ उन्हें आर्थिक दृष्टि से सक्षम बनाने और आत्मनिर्भर एवं स्वावलम्बी बनकर अन्य लोगों को भी रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। महाप्रबंधक, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र ने बताया कि योजना के तहत उद्योग के लिए 50 लाख रूपये एवं सेवा क्षेत्र हेतु 20 लाख रूपये तक ऋण बैंक के माध्यम से विभाग द्वारा प्रदाय की जाती है।

इस ऋण में विभाग द्वारा सब्सिडी दी जाती है, जो कि ग्रामीण क्षेत्र में (सामान्य वर्ग को छोड़कर) 35 प्रतिशत और शहरी क्षेत्र में 25 प्रतिशत तक होती है। ऐसे व्यक्ति जो 18 साल की आयु पूरी कर चुके हैं, वे कलेक्टोरेट स्थित जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, में सम्पर्क कर सकते हैं। इसके लिए आवश्यक दस्तावेज पासपोर्ट साईज फोटो, आधार कार्ड, परियोजना प्रतिवेदन, ग्रामीण सह अनापत्ति प्रमाण पत्र, शैक्षणिक योग्यता, जाति प्रमाण पत्र, बैंक पासबुक, पेन कार्ड आदि लाना होगा।

इसके साथ ही आवेदक www.kviconline.gov.in  प्रायोजक एजेंसी डीआईसी में जाकर ऑनलाईन आवेदन भी कर सकता है।

Exit mobile version