
अवैध शराब बिक्री करने वालों पर थाना डोंगरगढ़ की कार्यवाही
राजनांदगांव। अवैध शराब बिक्री करने वालों पर थाना डोंगरगढ़ पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ की गई कार्यवाही। राजनांदगांव पुलिस द्वारा अवैध शराब खरीदी एवं बिक्री पर अंकुश लगाने हेतु प्रति दिन पेट्रोलिंग की जा रही हैं. इसी बीच 2 लोग गैरकानूनी तरीके से शराब बिक्री करते पकड़ा गया।
दोनों आरोपियों के विरुद्ध डोंगरगढ़ पुलिस द्वारा आबकारी एक्ट के तहत की गई कार्यवाही तथा आरोपियों के कब्जे से 39 पौवा देशी प्लेन शराब, कीमती 3120/- रुपए जब्त किया गया।
आरोपी –
01. ऋषि भाटिया पिता मित्ते भाटिया, उम्र 36 साल, निवासी खंडूपारा डोंगरगढ़।
02. अजित सिंह कक्कड़ पिता अमरजीत सिंह कक्कड़, उम्र 42 साल, निवासी बुधवारीपारा वार्ड नं. 14 डोंगरगढ़ जिला राजनांदगांव (छ० ग०).