
पुलिस ने की सट्टे के कारोबार पर सर्जिकल स्ट्राईक, फैक्ट्री में मारी रेड
छत्तीसगढ़/दुर्ग। दुर्ग की पुलिस ने ऑन लाईन सट्टा रेड्डी अन्ना गेमिंग के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राईक की है. एसपी डॉ अभिषेक पल्लव ने खुलासा करते हुए बताया कि HIA-12 हैवी इंडस्ट्रीयल ऐरिया स्थित फैक्ट्री में रेड्डी अन्ना बुक नंबर 92 ब्रांच का संचालन हो रहा था. कई बैंक खातों के माध्यम से सट्टे के पैसे का लेने-देन किया जा रहा था। जिसकी सूचना मिली थी.
एसपी ने दावा किया है कि प्राप्त बैंक खातों और मोबाईल नंबरों के सूक्ष्म विश्लेषण पर और बड़े खुलासें हो सकते हैं. फैक्ट्री के मालिक को नोटिस भेजा गया है. जिसके बाद उन पर भी कड़ी कार्रवाई की जायेगी। अन्य राज्यों में उक्त गतिविधि का संचालन करने वाले लोगों के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है. बता दें कि यह कार्रवाई एण्टी क्राईम और सायबर यूनिट एवं पुरानी भिलाई की पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन कर किया है.