Site icon छत्तीसगढ़ बातचीत

शपथ ग्रहण के लिए सजे मंच पर पीएम मोदी ने जीता दिल

PM-modi-pahuche-cg

शपथ ग्रहण के लिए सजे मंच पर पीएम मोदी ने जीता दिल

रायपुर। राजधानी रायपुर में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह दिनाँक 13 दिसंबर को संपन्न हुई। इस समारोह में शपथ ग्रहण के लिए सजे मंच पर पीएम नरेन्द्र मोदी ने राज्यपाल को बैठने में मुश्किल कर रहे टेबल को जब पीएम मोदी एक आम कार्यकर्ता की तरह खिसकाने लगे तब पीएम ने सबका दिल जीत लिया।

https://www.cgbatchit.com/wp-content/uploads/2023/12/PM-narendra-modi-pahuche-chhattisgarh.mp4

वहां स्थित कई कार्यकर्त्ता एवं समारोह में साक्षी बनने के लिए पहुंचे आम जनता ने पीएम मोदी की प्रसंशा कर बोले कि यही चीजें तो प्रधान सेवक मोदी जी को विश्व के सभी लीडरों से अलग पहचान दिलाती है।

Exit mobile version