Breaking News- वरिष्ठ पत्रकार सुमित अवस्थी (Senior Journalist Sumit Awasthi) जी ने अपने Twitter पे टवीट किया हैं की नए संसद भवन के उद्घाटन के अवसर पर prime minister [PM] नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) 75 रुपये(coin) का नया सिक्का जारी करेंगे बता दें कि यह सिक्का भारत की आजादी के 75 साल (75 years of independence) पूरे होने के महत्व को भी दर्शाएगा। इस 75 रुपये के सिक्के के एक तरफ अशोक स्तंभ (Ashoka pillar) का सिंह होगा। इसके नीचे सत्यमेव जयते (Satyamev Jayate) लिखा होगा। इसके बाएं तरफ देवनागरी लिपि(Devanagari script) में भारत (India) और दाएं तरफ अंग्रेजी में ‘इंडिया’ लिखा होगा।
इस सिक्के(coin) में रुपये का चिन्ह भी होगा और अंकों में 75 लिखा होगा। सिक्के की दूसरी तरफ संसद की तस्वीर होगी। यहां ऊपर की तरफ देवनागरी लिपी में संसद संकुल लिखा होगा और नीचे की तरफ अंग्रेजी में पार्लियामेंट कॉम्प्लेक्स(Parliament Complex) लिखा होगा।