दिल्ली। केंद्र की एनडीए सरकार और यूपी सरकार ने बरेली में जन-कल्याण के बेहतरीन काम किए हैं। मोदी ने कहा हमने यहां के लोगों के जीवन-स्तर को बेहतर बनाया है। यहां ना सिर्फ सड़कों के नेटवर्क को सुधारा गया है, बल्कि इस शहर को हर तरह से स्वच्छ बनाने का काम भी हुआ है। इसके साथ ही हमने यहां स्वास्थ्य और शिक्षा की सुविधाओं को भी बढ़ाने का प्रयास किया है।
उत्तर प्रदेश सरकार ने ‘वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट’ पहल पर सराहनीय काम किया है, जिससे स्थानीय कारोबार को फलने-फूलने का पूरा मौका मिल रहा है। हमने छोटे उद्यमियों और छोटे किसान भाई-बहनों की भी हरसंभव मदद की है, ताकि उन्हें उभरने, आगे आने औैर अपनी प्रतिभा दिखाने का पूरा अवसर मिले। पहले उन्हें पूछने वाला कोई नहीं था, अक्सर उनकी आवाज दबकर रह जाती थी।
मोदी ने कहा पिछले सात सालों में उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था की स्थिति में काफी सुधार हुआ है। इससे तेज विकास को बल मिला है, जो हमारे युवा साथियों और नारीशक्ति के लिए विशेष तौर पर लाभकारी रहा है। बरेली में भी यह बदलाव साफ नजर आता है। कानून-व्यवस्था में सुधार होने से लोग आज सुकून की जिंदगी जी रहे हैं।