Site icon छत्तीसगढ़ बातचीत

ईद अल-अज़्हा के मौके पर हुई शांति बैठक, मुस्लिम समुदाय के वरिष्ट सज्जन रहे शामिल

muslimo ka baithhak

ईद अल-अज़्हा के मौके पर हुई शांति बैठक, मुस्लिम समुदाय के वरिष्ट सज्जन रहे शामिल

बिलासपुर। ईद अल-अज़्हा त्योहार के मौके पर सिटी कोतवाली थाना द्वारा शांति बैठक रखा गया जिसमें मुस्लिम समुदाय के वरिष्ट सज्जन शामिल हुए थे. शांति बैठक आयोजित कर मुस्लिम समुदाय के वरिष्ट सज्जन, मस्जिद के मौलवियों तथा सेवकों से त्योहार में प्रशासनिक व्यवस्था पर सहयोग एवं समाधान की बातचीत रखी गई।

सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में स्थित सभी मस्जिदों पर प्रशासनिक सेवा प्रदान कर त्योहार को सुगम एवं शांतिपूर्ण मनाने के आवश्यक व्यवस्था प्रदान की गई।

इसके साथ ही तोरवा थाना प्रभारी ने थाना क्षेत्र में स्थित सभी मस्जिदों में अपनी उपस्थिति दी, मस्जिदों के सेवक, मौलवियों से बात चीत कर प्रशासनिक सेवा प्रदान करने तथा त्योहार को सुगम एवं शांतिपूर्ण मनाने हेतु आश्वासित किया।

Exit mobile version