Site icon छत्तीसगढ़ बातचीत

वनरक्षकों की वेतन विसंगति हुई दूर, आदेश जारी

forest

वनरक्षकों की वेतन विसंगति हुई दूर, आदेश जारी

रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन के वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा वनरक्षक पद पर कार्यरत वनरक्षकों की वेतन विसंगति अब दूर कर ली गई है। विगत दिवस 06 जुलाई 2023 को आयोजित राज्य मंत्री मंडल की उक्त बैठक में  लिए गए निर्णय अनुसार विभाग द्वारा तत्परता पूर्वक कार्य करते हुए इस आशय का निर्णय लिया गया।

निर्णय के अनुसार वन विभाग में विभागीय सेटअप में स्वीकृति 2़6 मार्च 2003 के बाद नियुक्त किए गए सभी वनरक्षकों का वेतनमान 3050-4590 मान्य किया गया है।

Exit mobile version