
अवैध शराब परिवहन करते हुये एक आरोपी हुआ गिरफ्तार
धमतरी। पुलिस थाना मगरलोड के पास असामाजिक गतिविधियों मे संलिप्त व्यक्तियों के विरूद्ध विशेष अभियान चलाकर वैधानिक कार्यवाही करने एवं उनकी गतिविधियो पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु सभी थाना/चौकी प्रभारियो को स्पष्ट निर्देश दिये गए हैं। आरोपी के कब्जे 96 पौवा देशी प्लेन शराब जप्त कर,आबकारी एक्ट तहत की गई वैधानिक कार्यवाही की गई और पुलिस अधीक्षक महोदय के त्वरित कार्यवाही के निर्देश पर थाना मगरलोड पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही
जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेघा टेंभुरकर साहू के मार्गदर्शन में एसडीओपी. कुरुद कृष्ण कुमार पटेल के नेतृत्व में थाना मगरलोड पुलिस को मिली मुखबीर सूचना कि एक व्यक्ति इलेक्ट्रानिक मोटर सायकल क्र. सी०जी० 05 एएन 9468 से अवैध रूप से शराब परिवहन कर रहा है कि सूचना तस्दीकी ववैधानिक कार्यवाही हेतु स्टाफ रवाना किये मुखबीर के बताये अनुसार ग्राम भोथा तिरहा के पास घेरा बंदी कर रवि कुमार रात्रेपिता मंगलू राम रात्रे उम्र 32 साल निवासी दोनर थाना अर्जुनी जिला धमतरी को पकड़कर विधिवत तलाशी किया गया।

उपरांत आरोपी के कब्जे से 96 पौवा देशी प्लेन शराब 17.280 लीटर कीमती 7680/- रूपये एवं इलेक्ट्रानिक स्कूटी मोटर सायकल कीमती 60000/- रूपये जुमला कीमती 67680/- रूपये जप्त किया गया।
बता दें कि आरोपी रवि कुमार रात्रे पिता मंगलू राम रात्रे उम्र 32 साल निवासी दोनर थाना अर्जुनी, जिला धमतरी के निवासी हैं ।उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मगरलोड निरीक्षक राजेश जगत, प्रआर० जैतराम जोगी,विरेन्द्र चंद्राकर आर० नवरतन टंडन, विमल कुमार पटेल, कमल घृतलहरे का विशेष योगदान रहा है।