Site icon छत्तीसगढ़ बातचीत

मेकाहारा में इंटर्नशिप कर रही नर्सिंग छात्रा गिरफ्तार, पुरुष मित्र के साथ मिल कर रही थी ठगी

मेकाहारा में इंटर्नशिप कर रही नर्सिंग छात्रा गिरफ्तार, पुरुष मित्र के साथ मिल कर रही थी ठगी

रायपुर। मेकाहारा में इंटर्नशिप कर रही नर्सिंग छात्रा अपने पुरुष मित्र के साथ गिरफ्तार हुई है। आरोप है कि दोनों मिलकर ठगी की वारदात को अंजाम दे रहे थे।

पुलिस के अनुसार मामले में पीड़ित मोनिका मिर्धा ने पंडरी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वे ग्राम सांकरा महासमुंद जिला की निवासी है जो वर्तमान मे मौली पारा ताज चौक तेलीबांधा में रहती है हाल में बेरोजगार है। पीड़िता इससे पहले जनवरी 2024 से अप्रैल 2024 तक दुबे कालोनी मोवा रायपुर में किराये के मकान में रहती थी। इसी दौरान जनवरी 2024 में उनकी पहचान कुसुम यादव से हुई थी, जो स्वयं को डॉ. बी.आर. अम्बेडकर अस्पताल में स्टॉफ नर्स होना बतायी थी। कुसुम यादव ने अपने परिचित हरीश पटेल के माध्यम से सरकारी नौकरी रायगढ़ में लगवाने का आश्वासन दिया तथा नौकरी लगवाने के नाम पर दो लाख पचास हजार रूपये की मांग किये, जिस पर पीड़िता उनके झांसे में आकर अलग- अलग तारीखों में हरीश पटेल के खाता में एक लाख पच्चीस हजार रूपये ट्रांसफर कर दी और शेष रकम नौकरी लग जाने के बाद देने की बात तय हुई। 30 मार्च 2024 को कुसुम यादव पीड़िता को नियुक्ती प्रमाण पत्र दी जो कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी जिला बलौदा बाजार भाटापारा (छ.ग.) के कार्यालय से जारी हुआ था, जिसमें 29 मई 2024 को अपने कार्य में उपस्थित होना था। जब पीड़िता नियुक्ती प्रमाण पत्र को लेकर वहां पहुंची तो नियुक्ति पत्र फर्जी होना पाया गया। पीड़िता द्वारा कुसुम यादव और हरीश पटेल को इस संबंध में जानकारी देकर अपने द्वारा दिये गये पैसा को वापस मांगने पर दोनों पीड़िता को पैसा वापस करने का आश्वासन देते रहे, किंतु पैसा वापस नहीं दिये। जब ठगी का अहसास हुआ तो थाने पहुंची।

शिकायत के बाद आरोपी हरीश पटेल एवं कुसुम यादव को गिरफ्तार किया गया। दोनों से पूछताछ करने पर ठगी करना स्वीकार किये। बता दें कि महिला आरोपी कुसुम यादव नर्सिंग की पढ़ाई पश्चात् डॉ. बी.आर. अम्बेडकर अस्पताल रायपुर में इंटर्नशिप कर रहीं है।

दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अपराध से संबंधित 01 नग लैपटॉप, 02 नग मोबाईल फोन एवं फर्जी नियुक्त पत्र जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही किया गया।

Exit mobile version