
atul subhash suicide गुरुग्राम। बैंगलुरू पुलिस ने अतुल सुभाष के आत्महत्या मामले में पत्नी निकिता सिंहानिया, उसके भाई भाई अनुराग और मां निशा को गिरफ़्तार कर लिया है. बैंगलुरु पुलिस ने निकिता को हरियाणा के गुरुग्राम, मां निशा और भाई अनुराग सिंघानिया को प्रयागराज से गिरफ्तार किया है.
बता दें कि पत्नी और ससुराल वालों पर प्रताड़ित करने और न्याय व्यवस्था में खामी का आरोप लगाकर सुसाइड करने वाले एआई इंजीनियर अतुल सुभाष ने डेढ़ घंटे के वीडियो के साथ 23 पेज का सुसाइड नोट भी छोड़ा था. इसमें उन्होंने शादी की शुरुआत से लेकर पत्नी से विवाद के बाद खुद पर लगे एक-एक केस और सुसाइड की ओर ढकेलने वाले हर प्वाइंट को विस्तार से समझाया था. अतुल ने आत्महत्या से पहले खुद पर दहेज उत्पीड़न से लेकर हत्या समेत कई मामले दर्ज करने से लेकर सुसाइड के लिए उकसाने का आरोप अपनी पत्नी निकिता सिंघानिया, सास निशा, पत्नी के भाई अनुराग और पत्नी के चाचा सुशील पर लगाया है.