
murgi + machhli palan
धमतरी। बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान धमतरी में मुर्गी पालन और मछलीपालन का निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा। आवासीय सुविधायुक्त इस प्रशिक्षण के लिए के लिए 18 से 45 साल तक की आयु के ग्रामीण बेरोजगार युवक, युवतियों से आगामी 25 नवम्बर तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। निदेशक, बड़ौदा आरसेटी अनिता टुडू ने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान उद्यमिता संबंधी जानकारी भी दी जाएगी।

इसके लिए आवश्यक दस्तावेज बीपीएल, राशन कार्ड, शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड की फोटोकॉपी और पांच पासपोर्ट फोटो के साथ आवेदन कम्पोजिट भवन के पीछे स्थित बड़ौदा आरसेटी में जमा किया जा सकता है। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए 73899-43193, 88394-68509 और 97559-17024 पर सम्पर्क किया जा सकता है।